enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जब विधायक को तहसीलदार ने धक्का मार किया बाहर

जब विधायक को तहसीलदार ने धक्का मार किया बाहर

खंडवा, enewsmp.com- मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा को ओम्कारेश्वर स्थित एनवीडीए गेस्ट हाउस में रुकने की बात पर तहसीलदार सत्यनारायण मालवीया ने अभद्र व्यवहार कर धक्के मार कर गेस्ट हाउस से बाहर निकाल दिया घटना से आहत विधायक ने राजस्व मंत्री से मामले की शिकायत कर तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करा दिया है । प्रदैश में हावी अफसर शाही के चलते अपमानित हो रहे जनप्रतिनिधियों ने सरकार से अंकुशता लाने की मांग की है ।

Share:

Leave a Comment