enewsmp.com
Home सियासत नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी के मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली को लिखा पत्र

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी के मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली को लिखा पत्र

enewsmp.com भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल" ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली को पत्र लिख कर मध्यप्रदेश में EVM मशीनों के गड़बड़ी के सम्बन्ध में शिकायत की है।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि - 31मार्च 2017 को भिंड जिले के अटेर विधानसभा के उपचुनाव के लिए EVM व वीवीपीएटी का डेमो म.प्र. के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह की उपस्थित में किया गया।
अजय सिंह के अनुसार- डेमो में मशीन के दो अलग -अलग बटन दबाने के बाद वोट केवल भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल में ही डिस्प्ले हुआ।जिसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को घटना प्रकाशित करने से मना किया व जेल में डलवाने की धमकी दी।
अजय सिंह ने पत्र में जिक्र किया है कि - इस घटना से प्रदेश के उपचुनावों बांधवगढ़ व अटेर के निर्वाचन निष्पक्ष होने में संदेह है।
उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है कि - दोनों उपचुनाव वैलेट पेपर से करवाये जाने चाहिए व मध्यप्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी को पद से हटाया जाए।

Share:

Leave a Comment