enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अजमेर शरीफ के लिये चादर मुख्यमन्त्री

अजमेर शरीफ के लिये चादर मुख्यमन्त्री

भोपालenewsmp.comहजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमत रहमतउल्लाह अलेह अजमेर के 805 वें उर्स मुबारक मौके पर आज यहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अजमेर शरीफ के लिये चादर रवाना की। उन्होंने उर्स शरीफ में आने वाले सभी जायरीनों को मुबारकबाद दी।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्ययक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष एस. के. मुद्दीन को चौहान ने चादर सौंपी। वे जायरीनों के साथ चादर लेकर अजमेर शरीफ रवाना होंगे। इस अवसर पर शाहरूख मुद्दीन अध्यक्ष सर्वधर्म युवा शक्ति, अलीम कुरैशी, हारून जावेद सौदागर मुशर्रफ खान उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment