जबलपुरenewsmp.com.शहर में मेट्रो चालक-परिचालक मनमानी पर उतारू हैं। यातायात पुलिस ने बसों पर सख्ती बरतना चालू किया है। बस स्टॉप पर खड़े न होने पर चालान काटा जा रहा है। यही कारण रहा कि मां नर्मदा बस सर्विसेस के चालक व परिचालक हड़ताल पर उतारू हो गए। इन सभी ने 38 मेट्रो बसों के पहिए थामे रखे, जिस वजह से भेड़ाघाट, बरेला व पनागर मार्ग पर बसों का संचालन न हो सका। इस संबंध में मेट्रो सीईओ ने बताया कि जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड भी मेट्रो चालकों पर सख्ती बरत रहा है, इसलिए चालक-परिचालक नाराज हैं। सभी का कहना है कि चालानी राशि बस संचालक उनकी जेब से भरवाते हैं। चूंकि चालकों की गलती होती है, इसलिए ये राशि उनके वेतन से काटी जाती है। इससे उन्हें नुकसान हो रहा है। लाइसेंस मत करो कैंसल इधर यातायात पुलिस ने ये फरमान भी जारी किया है कि िकसी को यदि मेट्राे के जरिए जरा भी टक्कर लगी तो चालक का लाइसेंस तुंरत कैंसल कर दिया जाएगा। इस पर भी चालक नाराज हैं। सीईओ सचिन के मुताबिक यदि चालकों ने आज भी बसें न चलायीं तो बसों के संचालन के लिए कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी लेकिन चालकों-परिचालकों की मनमानियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।