जबलपुरenewsmp.com इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर ट्रेन के समय में एक अप्रैल से बदलाव हो जाएगा। रेल प्रबंधन के अनुसार सतना से इटारसी के बीच पैसेंजर ट्रेन की टाइमिंग में सुधार हो जाएगा। इस नई व्यवस्था के अमल में लिये जाते ही खासकर अप-डाउनर्स को ट्रेन से आवाजाही में आसानी हो जाएगी। जबलपुर के रास्ते से होकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की गति में दो दिन बाद इजाफा हो जाएगा। ट्रेन क्रमांक 51190 इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर एक्सप्रेस हो जाएगी। यह ट्रेन सतना से देर रात 1.50 बजे रवाना होकर नए समय पर सुबह 9.05 बजे जबलपुर आएगी, इसके बाद दोपहर 15.30 बजे इटारसी पहुंचेगी। ट्रेन की गति बढ़ जाने से हर दिन अप-डाउन करने वाले यात्रियों को आवाजाही में आसानी हो जाएगी। कटनी में तीन का ट्रेनों का स्टाॅपेज कटनी स्टेशन को बाय-बाय कर आगे बढ़ने वाली तीन ट्रेनों को स्टॉपेज दिया गया है। ट्रेन क्रमांक 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस, 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस तथा 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस को अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ही स्थाई स्टाॅपेज दिया गया है।