रीवाenewsmp.com स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले को खुले में शौच मुक्त करने व खुले में शौच मुक्त हुई ग्राम पंचायतों में निरंतरता बनाये रखने के उद्देश्य से आज 29 मार्च से हल्ला बोलो अभियान का कलेक्टर राहुल जैन की उपस्थिति में अष्टभुजी देवी मंदिर प्रांगण व देवतालाब मंदिर परिसर से शुभारंभ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता रखने व खुले में शौच न जाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि जिले की चार जनपदें खुले में शौच मुक्त हो गयी हैं वहाँ लोगों के शौचालय के उपयोग व खुले में शौच न जाने की आदत को निरंतरता देने हेतु प्रेरक व निगरानी दल के सदस्य सुबह-सुबह भ्रमण करें। इसके साथ ही जिन पंचायतों को खुले में शौच मुक्त किया जाना है वहाँ लोगों को बाहर शौच जाने से रोका जाय व आदत में बदलाव हेतु जागरूक किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतें विशेष ग्राम सभाएं आयोजित कर खुले में शौच जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जुर्माने का संकल्प पारित करें। उन्होंने निगरानी समिति में युवाओं को जुड़ने का आव्हान किया। देवतालाब में युवा ब्रिगेड ने इस बावत संकल्प भी लिया कि इस देवनगरी को स्वच्छ बनायेंगे। राहुल जैन ने अपेक्षा की कि आगामी एक माह तक चलने वाले हल्ला बोलो अभियान में एक घर में एक शौचालय की सुविधा एवं उसके उपयोग करने सहित स्कूलों, आंगनवाड़ियों, सामुदायिक भवन में शौचालय निर्मित कर उपयोग का कार्य किया जायेगा