भोपालenewsmp.com- मध्यप्रदेश के बहुचर्चित आईएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया पर पंचयात सचिवों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जुलानिया ने पंचयात सचिवों को 6 माह से वेतन भुगतान नहीं होंने दिया है। सरपंच/सचिव, सहायक सचिवों, मनरेगा अधिकारी कर्मचारीयों की मांगों की फाइल रद्दी की टोकरी में डाल रखी हैं। जुलानिया द्वारा आमावीय व्यवहार किया जा रहा है जिसकी वजह से एक लाख लोगों को प्रताड़ित कर व आत्महत्या करने के लिए बाध्य कर रहा हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को मंत्रालय के गेट पर महा प्रदर्शन कर जुलानिया के दफ्तर में ताला जड़ेगे। छह महिनों से वेतन को तरस रहे पंचयात सचिवों ने अब विशाल प्रदर्शन कर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने का मन बना लिया है। आज पंचयात सचिव संगठन द्वारा आईएस राधेश्याम जुलानिया के मंत्रालय कक्ष पर ताला बंदी एवं पुतला दहन किया जाएगा। ये जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दी है।