enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राज्य मंत्री पाठक ने अपने व्यय पर विजयराघवगढ़ के इतिहास पर केन्द्रित लघु डाक्यूमेंट्री का निर्माण करवाने की घोषणा की

राज्य मंत्री पाठक ने अपने व्यय पर विजयराघवगढ़ के इतिहास पर केन्द्रित लघु डाक्यूमेंट्री का निर्माण करवाने की घोषणा की

भोपाल -enewsmp.com-राज्य मंत्री पाठक शनिवार को कटनी के विजयराघवगढ़ में दो-दिवसीय विजयराघवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा की महोत्सव को राष्ट्रीय-स्तर का महोत्सव बनाने के लिये आगामी वर्षों में भव्यता प्रदान की जायेगी।
राज्य मंत्री श्री पाठक ने विजयराघवगढ़ के इतिहास को विश्व-स्तर पर लाने के लिये अपने व्यय पर विजयराघवगढ़ के इतिहास पर केन्द्रित लघु डाक्यूमेंट्री का निर्माण करवाने की घोषणा की। राज्य मंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए विजयराघवगढ़ में सुरम्य पार्क विकसित करवाने के साथ ही सर्व-सुविधायुक्त रेस्ट-हाउस का निर्माण करवाने की घोषणा भी की।
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम राज्य मंत्री संजय-सत्येंद्र पाठक ने कहा है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में विजयराघवगढ़ की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Share:

Leave a Comment