enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रेल्वे ने सतना को दी सौगात,

रेल्वे ने सतना को दी सौगात,

रेल्वे ने सतना को दी सौगात, वातानुकूलित दुरंतो ट्रेन का कमर्शियल स्टापेज सतना बनाया गया, रेल मंत्रालय ने सतना, मनमाड, इगतपुरी स्टेशनों के तकनिकी स्टापेज को तब्दील किया कमर्शियल स्टापेज में, इलाहबाद से मुम्बई जाने वाली दुरंतो ट्रेन का अभी तक सतना तकनिकी स्टापेज था, स्टापेज के बावजूद सतना का यात्री इस ट्रेन की नहीं ले पाता था सुविधा ।

Share:

Leave a Comment