enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा जिला खनिज प्रतिष्ठान समिति के 20 करोड़ लागत के नये कार्यों का अनुमोदन

रीवा जिला खनिज प्रतिष्ठान समिति के 20 करोड़ लागत के नये कार्यों का अनुमोदन

रीवाenewsmp.comवाणिज्य-उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में शनिवार रीवा में जिला खनिज प्रतिष्ठान समिति की बैठक हुई। समिति ने करीब 20 करोड़ लागत के नवीन निर्माण कार्यों का अनुमोदन किया। साथ ही पूर्व में स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

मंत्री ने कहा कि खनिज प्रतिष्ठान समीति द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हों। उन्होंने कहा कि डीएमएफ के कार्यों में पूरी पारदर्शिता और शुचिता होनी चाहिए। डीएमएफ कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय में खनिज प्रतिष्ठान निधि से कराये जा रहे निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों का जन-प्रतिनिधियों से अवलोकन करायें और उन्हीं के माध्यम से लोकार्पण भी करवायें।

मंत्री ने समीक्षा के दौरान भठिया मॉडल स्कूल, असवारी, कौआसरई, चांपा मॉडल स्कूलों के लिये कन्या छात्रावास बनाने का प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजने के निर्देश दिये। बैठक में अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण रामलाल बैगा, विधायक प्रमिला सिंह, कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment