भोपालenewsmp.com वाणिज्य-उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक भागीदारी में किफायती आवास सबके लिये आवास योजना में ललपा तालाब के पास 132 ई.डब्ल्यू.एस, 144 एमआईजी भवन एवं 09 नग दुकानों के साथ 2462 लाख के अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि शासन की मंशानुरूप गरीबों को मुफ्त इलाज, बीमा की सुविधा, किफायती दर पर अनाज की उपलब्धता के साथ ही अब सस्ता आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। आगामी 4 वर्ष में शहरी क्षेत्र में 16 हजार 500 आवासों का निर्माण प्रस्तावित है। इससे शहर के सभी झुग्गी-झोपड़ी निवासियों एवं आवासहीनों को सर्व-सुविधायुक्त मकान किफायती दर पर उपलब्ध होंगे। मंत्री ने बताया कि करीब सवा सात लाख लागत का मकान मात्र दो लाख रूपये में हितग्राहियों को दिया जा रहा है, जिसमें मार्जिन मनी के रूप में बीस हजार रूपये हितग्राही को जमा करना है। शेष एक लाख अस्सी हजार की आवास राशि मासिक किश्तों में बैंक फाइनेंस से उपलब्ध कराई जायेगी। लगभग पांच लाख रूपये शासन द्वारा अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस स्थल पर सर्व-सुविधायुक्त आदर्श आवासीय कालोनी बनाई जायेगी। कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क, सामुदायिक भवन, पार्क आदि सभी व्यवस्थाएँ होगी। प्रयास यह है कि रीवा झुग्गीमुक्त बने। महापौर ममता गुप्ता ने योजना के पंजीकृत सभी हितग्राहियों एवं उपस्थित जन-समुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।