सतनाenewsmp.comआजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी के सतना प्रवास के दौरान संघ के मीडिया प्रभारी एस एन पाल एवं अन्य अध्यापक संविदा शिक्षक साथियों से मिली जानकारी अनुसार जिले के करीब दो दर्जन संविदा शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन होने का सभी शर्तों को पूरा करने के बावजूद लगभग आठ माह से इंतजार करना पड़ रहा है, विजय तिवारी ने कहा कि इससे स्थानीय संबंधी अधिकारियों की हठधर्मिता और तानाशाही तो उजागर होती ही है क्योंकि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि संविदा अवधि के तीन वर्ष पूरे होते ही संविलियन शर्तों को पूर्ण कराकर 15 दिवस के भीतर संविलियन आदेश जारी किये जाए। विजय तिवारी ने कहा कि 10 दिवस में संबंधी संविदा शिक्षकों के संविलियन आदेश जारी न होने पर संबंधी अधिकारी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।