enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश छात्रों के जाति फीडिंग न होने पर प्राचार्य निलंबित

छात्रों के जाति फीडिंग न होने पर प्राचार्य निलंबित

रीवाenewsmp.comकमिश्नर एस.के. पॉल ने शा.हा.से. उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट क्रमांक-एक सतना के तत्कालीन प्राचार्य मोले सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मेधावी छात्रों के जाति फीडिंग न होने पर संबंधितों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पायी। तत्संबंध में कमिश्नर ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य मोले सिंह को निलंबित कर मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सतना नियत किया है।

Share:

Leave a Comment