enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बसामन मामा गौ-शाला में वृहद गौ-अभयारण्य बनेगा उद्योग मंत्री

बसामन मामा गौ-शाला में वृहद गौ-अभयारण्य बनेगा उद्योग मंत्री

भोपालenewsmp.comवाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बसामन मामा स्थित गौ-शाला में वृहद गौ-अभयारण्य का निर्माण किया जायेगा। गौ-वंश के संवर्द्धन-संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम होगा। शुक्ल आज रीवा में लक्ष्मणबाग गौ-शाला में गौ-संवर्द्धन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
शुक्ल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश के विभिन्न गौ-अभयारण्य की भांति ही बसामन मामा गौ-अभयारण्य की भी चर्चा की जायेगी। शुक्ल ने कहा कि अभयारण्य के निर्माण के साथ ही वहाँ गोबर और गो-मूत्र से बनाये जाने वाले उत्पादों के लिये मशीनें लगायी जायेंगी। उत्पादों की बिक्री आमदनी का जरिया बनेंगी। उद्योग मंत्री ने वर्तमान में बसामन मामा गौ-शाला को संचालित कर रहे गायत्री परिवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बनने वाले अभयारण्य में भी गायत्री परिवार का सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभयारण्य के निर्माण की प्रत्येक माह समीक्षा की जायेगी। औपचारिकताओं के पूरा होने पर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
बैठक में गौ-अभयारण्य के निर्माण के लिये भूमि आवंटन के मुद्दे पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि लगभग 37 एकड़ भूमि राजस्व विभाग से पशुपालन विभाग को हस्तान्तरित की जायेगी। अभयारण्य की निर्माण लागत एक करोड़ 60 लाख रूपये रहेगी। निर्माण कार्य जन-भागीदारी राशि से कराया जायेगा। अभयारण्य के संचालन के लिये विभिन्न व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।
समिति के सदस्यों ने कहा कि लोगों से अपील की जाना चाहिये कि ऐरा प्रथा की समस्या से निपटने के लिये वे अपने मवेशियों को आवारा न छोड़े। गोबर और गो-मूत्र से बनने वाले उत्पादों के महत्व को समझें और गौ-संवर्द्धन तथा गौ-संरक्षण की दिशा में कार्य करें। देश और अपने को आत्म-निर्भर बनाने के लिए धेनु के महत्व को समझना होगा। गौ-सेवा से स्वयं को आध्यात्मिक रूप से जोड़ना होगा। बसामन मामा में गौ-अभयारण्य बनाने के लिये प्रशासन के साथ ही समाज के व्यक्तियों को जुड़ना होगा।
बैठक में नगर पालिक निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, जनपद अध्यक्ष के.पी. त्रिपाठी, कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष लल्लू कुशवाहा, लक्ष्मणबाग गौ-शाला समिति के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment