enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विश्व जल दिवस पर परिचर्चा

विश्व जल दिवस पर परिचर्चा

भोपाल enewsmp.comराज्य जैव-विविधता बोर्ड द्वारा विश्व जल दिवस पर 22 मार्च को प्रशासन अकादमी में 'जल-वन-नर्मदा-भोपाल'' विषय पर समग्र शासन की अवधारणा एवं क्रियान्वयन रणनीति पर परिचर्चा की जा रही है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) जितेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में होने वाले सत्र में पेनलिस्ट प्रबंध संचालक राज्य वन विकास निगम रवि श्रीवास्तव और सदस्य सचिव जैव-विविधता बोर्ड आर. श्रीनिवास मूर्ति होंगे। मुख्य वक्ता अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. पंकज श्रीवास्तव होंगे।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वाय. सत्यम की अध्यक्षता में होने वाले अंतिम सत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता जी.एस. डामोर, जल-संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता राजीव कुमार, कलेक्टर भोपाल निशांत वरवड़े और नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज भाग लेंगी। सत्र के मुख्य वक्ता अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक चितरंजन त्यागी होंगे।
मुख्य सचिव करेंगे 'जल-वन-नर्मदा-भोपाल'' अभियान का समापन

राज्य जैव-विविधता बोर्ड द्वारा 19 मार्च को शुरू किये गये अभियान का समापन मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह करेंगे। अपर मुख्य सचिव (वन) दीपक खाण्डेकर की अध्यक्षता में प्रशासन अकादमी में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में 'जल-वन-नर्मदा-भोपाल'' विषय पर समग्र शासन की अवधारणा, क्रियान्वयन रणनीति एवं कार्यशाला के निष्कर्षों का प्रस्तुतिकरण होगा। कार्यक्रम की सह अध्यक्षता प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. अनिमेष शुक्ला करेंगे।

Share:

Leave a Comment