रीवाenewsmp.com मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज जिले के जवा जनपद अन्तर्गत ग्राम अतरैला में मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह एवं विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता 2017 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रीवा, सिरमौर, गंगेव व नईगढ़ी जनपद पंचायतों को खुले में शौच मुक्त जनपद होने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण अंचल में होने वाले खेलों के आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को आगे आने में सहायक होते हैं, जहाँ यह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश व देश में नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से इन प्रतिभाओं को निखारने के लिये बेहतर कोच व संसाधन मुहैया कराने के सभी प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबड्डी जैसे स्थानीय खेल के आयोजन हेतु विधायक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सिरमौर में कबड्डी खेल के लिये इनडोर स्टेडियम निर्माण कराये जाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गांव व शहर को साफ सुधरा व स्वच्छ बनाने का कर्तव्य प्रत्येक व्यक्ति का है। आज रीवा जिले की जो चार जनपदें खुले में शौच मुक्त हो रही हैं वहाँ के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन व प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र हैं, अब जरूरत इस बात की है कि यहाँ सतत निगरानी हो व लोग शौचालयों का उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति को आवास देने हेतु ग्रामीण आवास कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत रीवा जिले में चालू वर्ष में 38 हजार आवास बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों का उन्नयन व महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है ताकि छात्रों को अध्ययन हेतु दूर न जाना पड़े। अब कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को उच्च शिक्षा हेतु प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पर लगने वाली फीस शासन द्वारा वहन की जायेगी। किसानों के लिये शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। नहरों के जाल बिछाकर असिंचित भूमि को सिंचित करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी व स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु आगे आयें व स्वावलम्बी बनें। मुख्यमंत्री जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कानून बनाकर मासूमों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जायेगा। उन्होंने आजीविका मिशन को सशक्त बनाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने जवा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिये हर सम्भव कार्य किये जाने की बात कहते हुए लोगों से नशा न करने व वृक्षारोपण कर प्रदेश को हरा भरा व समृद्धशाली प्रदेश बनाने में सहयोग की अपेक्षा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत खुले में शौच मुक्त जनपदों के जनपद अध्यक्षों व सरपंचों पर पुष्प वर्षा कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवा और सिरमौर क्षेत्र के विकास के लिये विभिन्न घोषणायें भी की। उन्होंने घोषणा की चौहान ने नहरों के विस्तार और विभिन्न स्कूलों के उन्ननयन किये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जहाँ नहरों से पानी नहीं पहुँचा है वहाँ परीक्षण कर पानी पहुँचाया जायेगा। सिरमौर अस्पताल के उन्नयन की बात कहते हुए उन्होंने परीक्षण कर भूमि उपलब्धता के आधार पर गौ अभयारण्य बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि डभौरा का नाम गुलाबगंज किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन स्तर को भेजा जाय ताकि उस पर विचार किया जा सके। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि जिले में बाणसागर की नहरों के जाल बिछ जाने से किसान समृद्धशाली हुए हैं और पेयजल की समस्या से भी निजात मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को साधुवाद देते हुए कहा कि शीघ्र ही जिले के उन अंचलों में भी बाणसागर का पानी पहुँचाने की व्यवस्था करायें जहाँ पानी अभी तक पहुँचने से रह गया है। मिश्रा ने जवा अंचल के विकास हेतु विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा प्रस्तुत की गयी मांगों का समर्थन किया। इससे पूर्व सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह एवं विधायक-कप कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर क्षेत्र को गौरान्वित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र के विकास एवं विस्तार के लिये शैक्षणिक संस्थानों को खोलने, उन्नयित करने, खेल मैदानों का निर्माण किये जाने सहित अन्य विभिन्न मांगे भी रखीं। मुख्यमंत्री जी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कियाः- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये। पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम रही कररिया जिसमें जवा टीम को हराया जबकि महिला वर्ग में बदरांव गौतमान की टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया व उपविजेता टीम रही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिरमौर की टीम। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व खेले गये फाइनल मैच का पूरा आनंद उठाया। मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अतरैला भ्रमण के दौरान 8949.79 लाख रूपये लागत के 3301 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह एवं विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता 2017 के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 14 वे वित्त व मनरेगा से बनायी जाने वाली विभिन्न 160.33 किलोमीटर लम्बाई की सीमेंट कांक्रीट मार्ग के 3912.38 लाख रूपये लागत के 827 कार्यों व मनरेगा से 1116.50 लाख रूपये लागत से 1015 खेल मैदान कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने मनरेगा योजना से 3078.90 लाख रूपये लागत से बनने वाले 1418 शांतिधाम व स्वच्छ भारत मिशन के तहत 842.01 लाख रूपये से 41 ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का भी शिलान्यास किया। प्रदर्शनी लगायी गई:- कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें जनसम्पर्क, महिला बाल विकास, स्वच्छ भारत मिशन, लोक सेवा गारंटी व कैशलेस व्यवस्था के स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक त्यौंथर रमाकांत तिवारी, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत विभा पटेल, कमिश्नर एस.के.पॉल, आई.जी. आशुतोष राय, कलेक्टर राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीईओ जिला पंचायत निलेश परीख सहित जन प्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप पाण्डेय ने किया।