аरीवाenewsmp.com शिवराज सिंह चौहान आज 16 मार्च को रीवा आकर अतरैला पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 मार्च को प्रातः 11:30 बजे भोपाल से हवाई जहाज द्वारा रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे चोरहटा हवाई पट्टी आयेंगे जहाँ से दोपहर 12:40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह एक बजे अतरैला पहुंचेंगे। अतरैला में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत चौहान अपरान्ह 2:40 बजे हेलीकाप्टर से रीवा के लिए रवाना होकर 3 बजे रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3:10 बजे रीवा से वायुयान द्वारा भोपाल रवाना हो जायेंगे।а