enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का रीवा आगमन आज

मुख्यमंत्री का रीवा आगमन आज

аरीवाenewsmp.com शिवराज सिंह चौहान आज 16 मार्च को रीवा आकर अतरैला पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 मार्च को प्रातः 11:30 बजे भोपाल से हवाई जहाज द्वारा रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे चोरहटा हवाई पट्टी आयेंगे जहाँ से दोपहर 12:40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह एक बजे अतरैला पहुंचेंगे। अतरैला में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत चौहान अपरान्ह 2:40 बजे हेलीकाप्टर से रीवा के लिए रवाना होकर 3 बजे रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3:10 बजे रीवा से वायुयान द्वारा भोपाल रवाना हो जायेंगे।а

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░