enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं के तीसरे चरण का परीक्षा परिणाम घोषित

रुक जाना नहीं के तीसरे चरण का परीक्षा परिणाम घोषित

भोपालenewsmp.comप्रदेश में 'रुक जाना नहीं'' योजना में बोर्ड परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों के तीसरे चरण के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 4377 विद्यार्थी को सफलता मिली है। 'रुक जाना नहीं'' के तृतीय चरण की परीक्षा माह दिसम्बर-2016 में मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल के माध्यम से की गयी थी।

कक्षा-10 की परीक्षा में 6011 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें प्रथम श्रेणी में 8, द्वितीय श्रेणी में 762 और तृतीय श्रेणी में 2169, इस प्रकार 2939 विद्यार्थी को परीक्षा में सफलता मिली है। परीक्षाफल का प्रतिशत 48.89 रहा है। 'रुक जाना नहीं'' की कक्षा-12वीं की परीक्षा में 2187 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1338 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। सफल विद्यार्थियों में प्रथम श्रेणी में 14, द्वितीय श्रेणी में 688 और तृतीय श्रेणी में 636 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षाफल प्रतिशत 61.17 रहा है।
परीक्षाफल मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइटwww.mpsos.nic.inपर देखा जा सकता है। वेबसाइट में परीक्षार्थी अपना रोल नम्बर डालकर ई-मार्कशीट निकाल सकते हैं। 'रुक जाना नहीं'' के तीसरे चरण में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को एक अंतिम अवसर जून-2017 में आयोजित परीक्षा में उपलब्ध करवाया जायेगा। ऐसे परीक्षार्थी एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा फार्म भर सकते हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल नियत की गयी है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल से कक्षा-10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को निराशा से बचाने के लिये मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिसर ने 'रुक जाना नहीं'' योजना प्रारंभ की है। पूर्व में यह देखा जा रहा था कि बोर्ड परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थी आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लेते थे

Share:

Leave a Comment