अनूपपुर enewsmp.com माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में कुल 11727 परीक्षार्थियों में से 11093 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल द्वारा परीक्षा केन्द्र शॉ. मॉडल उ.मा.वि. पुष्पराजगढ़ में 05 एवं शा. उ.मा.वि. अमरकंटक में 03 तथा शा. उ.मा.वि. भेजरी में एक नकल का प्रकरण दर्ज किया गया। जिला परियोजना समन्वयन अनूपपुर द्वारा शा. उ.मा.वि. अमलई कालरी में आज एक नकल का प्रकरण दर्ज किया गया।