भोपाल enewsmp.com प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आहुत कैविनेट की वैठक में कई मामलों में सरकार ने मंजूरी दे दी है । लम्वे अर्से से नायव तहसीलदारों के भर्ती पर लगी हुई रोंक को सरकार ने हटा लिया है अव प्रदेश भर में रिक्त पड़े 112 नायव तहसीलदारों के पद सीधी भर्ती से भरे जांयेंगें , जिससे अव लोगों को वड़ी सफलता हांसिल हो सकेगी ।