enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ब्रकिंग🆕S👉जुलानिया के साथ काम करने को राजी हुये वाथम,

ब्रकिंग🆕S👉जुलानिया के साथ काम करने को राजी हुये वाथम,

e🆕sm🅿.com👉पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव आईएस वीके बाथम की मुख्य सचिव बीपी सिंह द्वारा समझाइश के बाद नाराजगी аहोती नजर आ रही हैं। अब वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया के साथ काम करने के लिए राजी हो गए हैं।

аबता दें की रिटायरमेंट से चार माह पहले आईएस वीके बाथम аको सामाजिक न्याय विभाग से हटाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाए गया हैं।

गौरतलब है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सचिव पद पर कई दावेदारों को उतारा जा चुका हैं। जिसमें аपहले आईएएस रमेश थेटे, दूसरी आईएएस नीलम शमी राव और अब आईएस वीके बाथम को कमान सौंपी गई हैं। लेकिन माना जा रहा हैं की रमेश थेटे और नीलम राव के साथ साथ аबाथम की भी पटरी राधेश्याम जुलानिया से नहीं बैठ रही हैं। राज्य सरकार ने पिछले माह नीलम शमी राव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के दायित्व से मुक्त कर उन्हें आयुक्त और प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय बनाया था।नीलम का विभाग बदलने के लिए सरकार ने बीके बाथम को सामाजिक न्याय विभाग से हटाते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बना दिया लेकिन कुछ महिनों बाद ही उन्होंने जुलानिया के साथ काम करने से मान कर दिया था। परंतु मुख्य सचिव बीपी सिंह аकी समझाईश के बाद वो राजी हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने कामकाज संभाल लिया है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░