enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पेपर लीक मामला जिला शिक्षा धिकारी पर गिरी गाज ,डीईओ के.एस. कुशवाह निलंबित।

पेपर लीक मामला जिला शिक्षा धिकारी पर गिरी गाज ,डीईओ के.एस. कुशवाह निलंबित।


enewsmp. comविधानसभा में आज स्कूल शिक्षा मंत्री ने डीईओ सतना को निलंबित किए जाने की घोषणा की है। इनके विरुद्ध यह कार्रवाई ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान की गई। दरअसल नौवीं व 11वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री ने सतना जिले के डीईओ को सस्पेंड कर दिया है। मंत्री शाह ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है और गिरफ्तारी भी की गई है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। यहां गौरतलब है कि आयुक्त लोक शिक्षण ने पेपर लीक होने के बाद 9वी व 11वीं की पूरी परीक्षा ही निरस्त कर दी है।

Share:

Leave a Comment