रीवा:-महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से तथा उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के व्यापक अवसर प्रदान कर किसी न किसी आर्थिक गतिविधि से जोड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय महिला स्वरोजगार/रोजगार मेले का आयोजन 8 मार्च एवं 9 मार्च को स्थानीय टीआरएस ग्राउण्ड में आयोजित किया गया है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जे पी सोनी ने बताया है कि मेले में जिले की महिलाएं/बालिकाएं भाग लेकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किए जा रहे रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से जुड़ सकती हैं। साथ ही उक्त मेले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को देने हेतु विभागों के स्टाल लगाये जा रहे हैं जिसके माध्यम से मेले में आने वाली महिलाओं/ बालिकाओं को मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त महिलाओं/बालिकाओं से अपील की है कि रोजगार/स्वरोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों का लाभ लें।