होली में हरे-भरे पेड़ न जलायें, गोबर की लकड़ी व कंडों से करें होलिका दहन आगामी दिवसों में पड़ने वाले होली, रामनवमी एवं महावीर जयंती पर्वो के सुचारू आयोजन एवं व्यवस्था के तारतम्य में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई। कलेक्टर राहुल जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, आयुक्त नगर निगम कर्मवीर शर्मा, एडीएम डॉ.श्रीकान्त पाण्डेय, एएसपी सुनील तिवारी, सीएसपी भरत दुबे, एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री, शांति समिति के सदस्य, शहरी थानों के थाना प्रभारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आगामी दिवसों बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि होली का पर्व सदभाव के साथ मनाएं सभी लोग इस बात का ध्यान रखें। ऐसे रंगों का प्रयोग न करें जो शरीर की त्वचा को हानि पहुंचाये। होलिका दहन निर्धारित स्थानों में ही करें ताकि शासकीय सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचे। त्योहारों के मद्देनजर पेयजल स्त्रोतों के आसपास उनकी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के आवश्यक उपाय करें। बल पूर्वक चंदा की वसूली न हो तथा किसी के साथ भी बल पूर्वक होली न खेली जाये। कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के परिप्रेक्ष्य में डी.जे. को प्रतिबंधित किया गया है, इस बात का ध्यान रखा जाये। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि होलिका दहन के दिन गोबर की लकड़ी और कंडे से होली जलायी जायेगी। कलेक्टर ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि वे होली जलाने में हरे-भरे वृक्षों का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि गोबर की लकड़ी लक्ष्मणबाग गौशाला, लोही के आजीविका मिशन केन्द्र और नगर निगम से प्राप्त की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च की रात्रि में होलिका दहन होगा और 13 मार्च को रंग खेला जायेगा। रामनवमी 5 अप्रैल और महावीर जयंती 9 अप्रैल को निकलने वाली शोभा यात्रा के प्रारंभ एवं समापन स्थल तथा रानी तालाब में लगने वाले चैत्र नवरात्रि मेले के बारे में शांति समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने इस परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा, विद्युत, पेयजल व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। अस्पतालों में भी चिकित्सा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये। उन्होंने नगर निगम को होली के दिन अतिरिक्त पानी की आपूर्ति करने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने को कहा। इन सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम का कंट्रोल रूम स्टेच्यू चौराहे में खोला जायेगा। जिसमें व्यवस्थाओं के संबंध में टीम तैनात रहेगी। शांति समिति के सदस्य टीम के सम्पर्क में रहेंगे। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने सभी पर्वो के आनंद पूर्वक आयोजन की बात कहते हुए नागरिकों को अग्रिम बधाई दी।इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिये जिला प्रशासन को हर सम्भव सहयोग के लिये आश्वस्त किया।