enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा की तर्ज पर चलेगा ताप्ती सेवा अभियान - मुख्यमंत्री

नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा की तर्ज पर चलेगा ताप्ती सेवा अभियान - मुख्यमंत्री


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा की तर्ज पर बैतूल से निकलने वाली पवित्र ताप्ती नदी के संरक्षण हेतु अगले वर्ष ताप्ती सेवा अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य पवित्र ताप्ती नदी को संरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त करना होगा। मुख्यमंत्री गुरूवार को जिले के ग्राम बिसनूर में 382.29 करोड़ की लागत वाली पारसडोह मध्यम उद्वहन सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम के बैतूल में निर्मित भवन का भी लोकार्पण किया। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत मोहदा से गुरूवा मार्ग एवं चोहटापोपटी से घोघरा मार्ग पर वृहद पुल निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को लाभस्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। इस दौरान प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री रामपाल सिंह, सांसद ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श सूरजलाल जावरकर, विधायक बैतूल हेमन्त खण्डेलवाल, विधायक आमला चैतराम मानेकर, विधायक भैंसदेही महेन्द्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी मंगलसिंह धुर्वे, विधायक मुलताई चन्द्रशेखर देशमुख, जिला योजना समिति सदस्य जितेन्द्र कपूर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment