भोपाल। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 75 हजार स्कूल ऐसे हैं जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है। राज्य के पचास फीसदी से अधिक स्कूलों की यही हकीकत है। मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराने की मुहिम चलाई है। आयोग ने इस मुद्दे पर सरकार को भी पत्र लिखा है। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सरकार को सुझाव भेजे हैं। जहां बिजली तक की सुविधा नहीं ऐसे स्कूलों की संख्या काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि आज हम स्मार्ट क्लास की बात करते हैं, लेकिन स्कूलों में सुविधाओं की कमी भी दूर करना होगी। इनमें बिजली कनेक्शन का होना तो बुनियादी जरूरतों में शामिल है।