enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आजद आध्यापक संघ का सम्मेलन हरदा में सम्पन्न

आजद आध्यापक संघ का सम्मेलन हरदा में सम्पन्न

enewsmp.com:- आजाद अध्यापक संघ म.प्र. द्वारा जिला हरदा में सम्पन्न हुए सम्मेलन में छठवे वेतनमान में अन्य कर्मचारियों से एक भी पैसे कम मंजूर नहीं , अन्य कर्मचारियों के साथ ही सातवां वेतनमान की मांग , अध्यापकों के हितों की अनदेखी करने वाले अधिकारी संकुल प्राचार्य, बीईओ, डीईओ, जनपद एवं जिला पंचायत सीईओ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को चिन्हित कर उनके आवास के बाहर रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक हल्ला बोल धरना प्रदर्शन जिला एवं ब्लाक स्तर पर 19 मार्च 2017 को , जिला स्तर पर धरना उपरांत जेल भरो आंदोलन 26 मार्च 2017 को तथा 29 मार्च 2017 को भोपाल डेरा डालो कार्यक्रम की रणनीति एवं 1 सितंबर 2017 को शिक्षा विभाग हासिल कर 5 सितंबर 2017 को अभूतपूर्व तैयारी के साथ शिक्षक दिवस मनाने का संकल्प प्रांताध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता एवं प्रांतीय कार्यकारिणी, समस्त जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष की विशेष उपस्थिति में लिया गया साथ ही संघ का नामकरण "आजाद अध्यापक शिक्षक संघ " करने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया । साथ ही सभी पदाधिकारियों/अध्यापकों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन के अवसर पर उनके मंगलमय एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना भी की गई । सम्मेलन में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल, प्रांतीय महासचिव जावेद खान, गुरुजी संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नेश मिश्र , अजय बख्शी, प्रवक्ता विजय पवार, जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र, संतोष सोनी, दिनेश मिश्र, पवन चतुर्वेदी, विनय राठौर, अगस्टीन गोरा, मधु हुरमडे के अलावा सभी जिला अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment