enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसंपर्क मंत्री ने केनाल पुल का किये लोकार्पण

जनसंपर्क मंत्री ने केनाल पुल का किये लोकार्पण

भोपाल :-जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम लिधोरा में नव-निर्मित केनाल पुल का लोकार्पण किया। इससे ग्रामीणों की आवागमन की बड़ी समस्या का हल हो जाएगा। पुल की लागत करीब 44 लाख रूपये है। कार्यक्रम में श्री विक्रम सिंह बुन्देला भी उपस्थित थे। वरिष्ठजन का सम्मान भी किया गया।

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार संवेदनशील होकर कार्यवाही करती है। किसान के साथ ही गाँव, गरीब की चिंता की जा रही है। उज्जवला योजना, नि:शुल्क उपचार सुविधा के साथ ही अन्य योजनाओं और सुदृढ़ कानून व्यवस्था से जनता को राहत मिली है।

Share:

Leave a Comment