enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आलू की बोरी ले कर विधानसभा पहुँचे जीतू पटवारी

आलू की बोरी ले कर विधानसभा पहुँचे जीतू पटवारी

enewsmp.com
भोपाल।аस​ब्जियों के राजा आलू की बंपर फसल होने के बाद किसानों को उसका कोई लाभ नहीं पहुंचा। आलू के उत्पादन में इस बार प्रदेश में काफी अच्छी पेदावार हुई लेकिन किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इंदौर के किसान राजा चौधरी की कहानी भी ऐसी ही है। 20 क्विंटल आलू बेचने के बाद भी उन्हे मुनाफे के रूप में सिर्फ एक रुपया मिला। निराश किसान ने बाद में अपनी मेहनत, लागत और बिक्री के बिल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।а

अब विपक्ष ने इस मामले को पर सरकार को निशना बनाना शुरू कर दिया है। इंदौर से कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी शुक्रवार को आलू की बोरी रखकर विधान सभा पहुंचे। यहां किसानों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन में उन्होंने आलू लेकर पहुंचे किसानों का सर्मथन किया।а



इंदौर में राजा चौधरी नाम के एक किसान ने मंडी में आलू बेचने का बिल भी साझा किया है। उस किसान ने यह भी कहा है कि इससे पहले उन्‍हें आलू की खेती में 700 रुपये का नुकसान हुआ था

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░