पन्ना : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने आधार कार्ड पंजीयन की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में 5 से 17 आयु वर्ग का आधार पंजीयन 65 प्रतिशत है। अभी बडी संख्या में बच्चों का आधार में पंजीयन नही हुआ है। उन्हें आधार कार्ड प्रदान करने के लिए प्रत्येक स्कूल में शिविर लगाए। सभी एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी मिलकर शिविर की तिथियों का निर्धारण करें। नियमित रूप से शिविर आयोजित कर आधार कार्ड का शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें। श्री शुक्ला ने कहा कि शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर वर्तमान शिक्षा सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या तथा विवरण दर्ज है। इनमें आधार पंजीयन न कराने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार कर लें। आधार पंजीयन करने वाली एजेन्सी को स्कूल में ही तैनात करके आधार कार्ड का पंजीयन कराए। एसडीएम आधार पंजीयन की प्रतिदिन समीक्षा करें तथा प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्त ुत करें। जुलाई तथा अगस्त माह के शिविरों से मतदाताओं के आधार पंजीयन की जानकारी प्राप्त की गई थी। इन सभी को मतदाता सूची से लिंक कर दें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आधार कार्ड से वंचित व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली गई है। इन्हें आधार कार्ड उपलब्ध कराने के लिए भी शिविरों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि आधार पंजीयन के लिए प्रभारी अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक आधार पंजीयन की प्रतिदिन सेन्टरवार जानकारी प्रस्तुत करें। जिन केन्द्रों में कम पंजीयन हो रहा है उनसे चर्चा करके पंजीयन की संख्या बढाने के प्रयास करें। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।