पन्ना : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने 125 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपचार सहायता, सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न वितरण, मजदूरी भुगतान तथा भूअर्जन की राशि के भुगतान के आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का एक सप्ताह में निराकरण करें। साप्ताहिक टी.एल. समीक्षा बैठक में निराकरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रभारी कलेक्टर ने ग्राम कीरतपुर के 11 हितग्राहियों के पेंशन भुगतान के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि बैंक कियोस्क संचालक द्वारा 6 माह से पेंशन वितरण में अनियमितता की जा रही है। सभी हितग्राहियों को तीन दिवस में पेंशन का भुगतान किया जाएगा। जनसुनवाई में पन्ना विकासखण्ड की ग्राम गोरा निवासी निःशक्त नीलूराजा द्वारा पेंशन के लिए आवेदन दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मौके पर ही पेंशन मंजूर की। जनसुनवाई में ग्राम जनकपुर की निवासी भारती ने मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर ने तहसीलदार पन्ना को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदिका नाबालिग है। मुआवजा राशि उसके पिता के नाम बैंक में जमा है जिसका देहांत हो गया है। नियमानुसार राशि आवेदिका को वितरित कराए। जनसुनवाई में एनएमडीसी मझगवां के पटिया मोहल्ला तथा पन्ना में शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की गई। प्रभारी कलेक्टर ने तहसीलदार पन्ना को अतिक्रमण हटाने तथा मार्ग खोलने के निर्देश दिए। जनसुनवाई मंें मध्यान्ह भोजन के वितरण में अनियमितता, किशोर जी मंदिर की कृषि भूमि के सीमांकन तथा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर भी सुनवाई की गई।