enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कटनी हवालाकांडः एसके मिनरल्स मामले में मानवेन्द्र मिस्त्री गिरफ्तार

कटनी हवालाकांडः एसके मिनरल्स मामले में मानवेन्द्र मिस्त्री गिरफ्तार

Enewsmp.com कटनी:- कटनी हवालाकांड और एसके मिनरल्स के लिए काम करने वाले मानवेंद्र मिस्त्री को पुलिस ने शनिवार की सुबह को जबलपुर के शांतिनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस को उसकी 5 दिन की रिमांड मिल गई है। मानवेंद्र 6 महीने से फरार चल रहा था। उसने बीपीएल कार्डधारी रजनीश तिवारी से नौकरी लगवाने के नाम पर दस्तावेज लिए थे। इसी दस्तावेज के आधार पर फर्जी फर्म एसके मिनरल्स बनाई गई और एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया गया। पुलिस रिमांड में आरोपी से फर्जी फर्म बनाने और बैंक में खाता खोलने के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
माधवनगर थाना के अमीरगंज निवासी रजनीश तिवारी ने 2 अप्रैल को 2016 को शिकायत की थी। इसमें बताया था कि 30 मार्च 2016 को इनकम टैक्स विभाग द्वारा आयकर रिटर्न भरने का नोटिस दिया गया। आयकर विभाग से जानकारी लेने पर पता चला कि उसके नाम पर एसके मिनरल्स फर्म चल रही है। जिसमें करीब 20 करोड़ रुपए का लेनदेन किया था। पुलिस ने शिकायत जांच के बाद 12 जुलाई 2016 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत प्रकरण दर्ज किया था। रजनीश तिवारी ने बताया था कि मानवेन्द्र मिस्त्री द्वारा उससे नौकरी लगवाने के नाम पर दस्तावेज लिए गए, जिस पर मानवेन्द्र मिस्त्री को आरोपी बनाया था।
गिरफ्तारी या सरेंडर
मानवेन्द्र मिस्त्री के पकड़े जाने को लेकर शहर में दो तरह की चर्चा सरगर्म थी। एक ओर पुलिस द्वारा आरोपी मानवेन्द्र मिस्त्री को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी गई तो वहीं दूसरी ओर मानवेन्द्र मिस्त्री के सरेंडर करने की चर्चा भी हो रही थी।

Share:

Leave a Comment