enewsmp.com भोपाल. वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया द्वारा आज विधानसभा में वर्ष 2017-18 के प्रस्तुत आम बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रस्तुत बजट संतुलित,विकासोन्मुखी,रोजगार सृजित करने वाला तथा गांव,गरीब,किसान और कमजोर वर्गों के सपनों को साकार करने वाला बजट है | उन्होंने कहा कि बजट अद्योसंरचना विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगा | श्री शुक्ल ने कहा कि बजट का प्रदेश की अर्थ व्यवस्था पर भी अच्छा असर पडेगा | साथ ही मंत्री श्री शुक्ल ने शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिये जाने का स्वागत किया है | श्री शुक्ल ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश को नम्बर एक राज्य बनाने की झलक साफतौर पर दिखाई देती है | उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं,बुर्जुगों,किसानों,गरीबों,महिलाओं समाज के दूसरे कमजोर तबकों का भी ध्यान रखा गया है | इसके अलावा बजट में शिक्षा,स्वस्थ्य,कृषि,सिंचाई,पर्यटन,ग्रामीण विकास,संस्कृति,सड़क,आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है | उद्योग मंत्री ने कहा कि 9 नवीन औद्योगिक प्रक्षेत्रों में औद्योगिक संरचना विकसित करने क के लिए 161 करोड़ रूपये का प्रावधान,आई.टी. पार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग कलस्टर की स्थापना के लिए 58 करोड़ रूपये तथा स्वरोगार के लिए विभिन्न योजनाओं में 797 करोड़ रूपये का प्रावधान किया जाना स्वागतयोग्य है |