भोपाल। आर्ट ऑफ लिंविग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आज विधानसभा परिसर में मध्यप्रदेश के विधायकों को संबोधित करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन के लिए मध्यप्रदेश आए श्री श्री रविशंकर आज विधायकों को तनाव रहित जीवन के संबंध में बताएंगे। इससे पहले आध्यात्मिक गुरु धार जिले के बाकानेर में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए। वे भोपाल में एक सत्संग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। श्री श्री भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के एक कार्यक्रम में भी संबोधन देंगे।