enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तालाब में डूबने से, 3 की मौत, एक गंभीर रूप से घयाल

तालाब में डूबने से, 3 की मौत, एक गंभीर रूप से घयाल

enewsmp.com
भोपाल। रातीबढ़ इलाके में मंगलवार दोपहर दो छात्रों की भदभदा डेम के नजदीक स्थित तालाब मे डूबने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। इसी दरमियान एक छात्र का पैर मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया। छात्र को गहरे पानी में डूबता देख उसके मामा और साथी बचाने के लिए कूद गए। लेकिन तीनों ही जाल में फंसकर डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मामा-भांजे (नितिन और उमेश) को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नितिन पिता धनीराम गौर उम्र 13 वर्ष सेवनिया गौड, सूरज नगर में रहता था। नितिन आठवीं कक्षा का छात्र था। मंगलवार दोपहर वो मामा के यहां किराने का सामान लेने के लिए घर से निकला था। लेकिन वो मामा के यहां ना जाकर मोहल्ले में ही रहने वाले 5वीं कक्षा के छात्र उमेश पिता गौरेलाल गौर उम्र 11 वर्ष और विकास उर्फ विक्की यादव के साथ स्टेट डेयरी के पास स्थित तालाब पहुंच गया।

इस दौरान तीनों छात्र वहां पानी में अन्य युवकों को नहाता देख वो तीनों भी पानी में उतर गए और मस्ती करने लगे। कुछ देर बात उमेश किनारे से करीब आठ फीट दूर निकल गया। इस दौरान उसका पैर मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के लिए बिछाए गए जाल में फंस गया और वो करीब 15 फीट गहरे गड्डे मे डूब गया।

उमेश को बचाने के चलते नितिन और विकास भी डूब गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफआरवी से छात्रों को कोटरा स्थित शारदा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उमेश और नितिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं विकास की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share:

Leave a Comment