enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल से मध्यप्रदेश भी हुआ प्रभावित...

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल से मध्यप्रदेश भी हुआ प्रभावित...

(enewsmp.com)
भोपाल।аयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आज एक दिवसीय बैंक हड़ताल के आह्वान पर राजधानी भोपाल समेत संपूर्ण मध्यप्रदेश में सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाओं में कामकाज लगभग पूरी तरह ठप रहा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मध्यप्रदेश के संयोजक वी के शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय हडताल के कारण राज्य की लगभग सात हजार बैंक शाखाओं के 40 हजार अधिकारी कर्मचारी हडताल पर रहे। इस वजह से बैंकों में पांच लाख 60 हजार करोड रूपयों का व्यवसाय प्रभावित रहा। हडताल में राष्ट्रीयकृत बैंकों के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हडताल के आरवान के बीच यहां एम पी नगर क्षेत्र में बैंक अधिकारियों कर्मचारियों ने एक प्रभावी रैली निकाली जिसमें चार हजार के आसपास अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान हुयी सभा में केंद्र सरकार की बैंक और कर्मचारियों विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए अपनी मांगें प्रभावी ढंग से उठायी गयीं।

शर्मा ने बताया कि बैंक कर्मचारी जनविरोधी बैंकिंग सुधार और कामगार विरोधी श्रम सुधारों का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा ट्रेड यूनियन अधिकारों को समाप्त करने के प्रयासों का और नियमित तथा स्थायी बैंकिंग कार्यों की आउटसोर्सिंग के कदमों का विरोध किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि ग्यारह सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त भुगतान किया जाना, बैंकों का कार्यदिवस घटाकर पांच दिन किया जाना और बडे कर्जदारों के खिलाफ वसूली के लिए सख्त कदम उठाना शामिल है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन और अन्य स्थानों से यहां पहुंची सूचनाओं के अनुसार हडताल के कारण सरकारी क्षेत्रों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कामकाज ठप रहा।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░