enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नर्मदा यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री ,श्री श्री रविशंकर के संग किये महाआरती

नर्मदा यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री ,श्री श्री रविशंकर के संग किये महाआरती

(enewsmp.com)
मध्यप्रदेश में चल रही नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने मंगलवार аको सीएम शिराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह और श्री श्री रविशंकर सहित धार जिले के मनावर पहुँचे।

उन्होंने नर्मदा मंदिर में आरती कर नर्मदा तट पर नर्मदा जी की महाआरती की।

इसके पश्चात बाकानेर में जनसभा से जनसंवाद कार्यक्रम के लिये रवाना हुए। जहाँ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र की लगभग लगभग 50 हजार की तादाद में उपस्थित जनता में उत्साह का माहौल है। नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत करने हेलीपैड पर मनावर विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल पहुँची।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░