भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि खेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। इससे आपसी प्रेम और सदभाव मजबूत होता है। श्री गौर आज चौथी नेशनल ड्रेगन बोट चेम्पियनशिप 2015 का शुभारंभ कर रहे थे। इस मौके पर अपर आयुक्त नगर निगम श्री जी.पी.माली, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेंद्र जैन उपस्थित थे। गृह मंत्री श्री गौर ने कहा कि खेलों से अपनत्व का भाव पैदा होने से राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्टस के लिए भोपाल एक मुफीद शहर है। यह झीलों की नगरी है जहाँ जल-क्रीड़ा के राष्ट्रीय आयोजन हो सकते। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि यहाँ वाटर स्पोर्टस की अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएँ उपलब्ध हों। उन्होंने नगर निगम भोपाल को बधाई दी कि वाटर स्पोर्टस के सुचारू संचालन के लिए उन्होंने बेहतर प्रयास किये हैं। राष्ट्रीय क्याकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के सेकेट्री जनरल श्री बलवीर सिंह कुशवाह ने भी सम्बोधित किया। भारतीय टीम के कोच श्री महेन्द्र ठाकुर ने प्रतियोगिता की जानकारी दी। राष्ट्रीय क्याकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के बेनर तले म.प्र. अमेच्योर क्याकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित चौथी नेशनल ड्रेगन बोट चेम्पियनशिप में देश के 16 राज्य के 650 खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह प्रतियोगिता 1 से 3 सितम्बर तक चलेगी।