ऐसे वक्त मे जब बीजेपी विधानसभा चुनाव में खुद को किसानों का सबसे बड़ा हितैसी व पैरोकार बता रही है, ऐसे में अब प्रदेश सरकार अजीबोगरीब बयान देने वाले विधायकों पर क्या रुख अपनाती है यह तो समय ही बताएगा। मध्य प्रदेश के एक एमएलए का बयान पार्टी की किरकिरी करवा रहा है. विधायक के बहके बोल भोपाल की हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना था कि 'असली किसान कभी नहीं मरते. मरे वो किसान हैं जो सब्सिडी चाटने का व्यापार ज्यादा करते थे.' शर्मा एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. उनके बहके बोल यहीं खत्म नहीं हुए. उन्होंने आगे कहा- 'मरे वो लोग हैं जिन्होंने किसानी को बदनाम किया. जिन्होंने टैक्स के लिए कहा कि मेरी खेती में 50 क्विंटल गेहूं उग सकते हैं.' उनकी बातों पर श्रोताओं ने भी तालियां पीटीं. कार्यक्रम के बाद भी शर्मा अपने बयान पर कायम रहे. उनपर पिछले दिनों नगरपालिका के सीईओ को धमकाने का भी आरोप लगा था. इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी विवादित टिप्पणी की थी. उनका यह विवाद पहली बार नहीं है आए दिन अपनी सुर्खियां बटोरने के चक्कर में विवादित बयान देकर अपनी सरकार को ही मुसीबत में डाल देते हैं ,