भोपाल : मंत्रालय के समक्ष स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर की उपस्थिति में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन आज पूर्वान्ह 11 बजे हुआ। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा, प्रमुख सचिव वाणिज्यक कर, संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती रश्मि अरुण शमी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी गायन में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में हर माह के प्रथम कार्य दिवस पर वंदे-मातरम् का गायन होता है। इस अवसर पर श्री बी.एस. निगम के नेतृत्व में गायन समूह ने वंदे-मातरम् गायन किया।