भोपाल।а राजधानी के बेरसिया में आयोजित विशाल किसान सम्मलेन में को संबोधित करने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई कांग्रेस नेता पहुँचे कांग्रेस नेताओं का कार्यकर्ताओं और लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की बधाई दी| इस बीच कइयों ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की जिस पर नेता प्रतिपक्ष बोले जब तक सरकार नहीं बनेगी तब तक माला नहीं पहनेंगे| नेता प्रतिपक्ष का पद संभालते ही अजय सिंह एक्टिव मोड में आ गए है और सीधे जनता के बीच पहुंचे| वहीं नेता प्रतिपक्ष का माला न पहनने का प्रण जहां चर्चा का विषय बना है वहीं अजय सिंह के इरादों से कार्यकर्ताओं में नया जोश भी फूंका है| कांग्रेस की एकजुटता और नेता प्रतिपक्ष की सक्रियता सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है|а