भोपाल ( enewsmp.com) पंचायत ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के रोजगार संहायकों के प्रति सरकार ने एक बार फिर उदारता दिखाई है , भ्रष्टाचार के कलंक से जूझ रही पंचायतों पर सिकंजा कसने के उद्वेश्य से रोजगार संहायक एप के जरिये फोटो अपलोड कर सेटेलाइट के जरिये नियंत्रण रखेगें । जानकारी के अनुसार मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास निर्माण में फर्जीवाड़ा रोंकने के लिये सभी इमेज सेटेलाइट में अपलोड करेंगें ।