Enewsmp.com.। रीवा डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंतर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनांक 24 से 25 फरवरी 2017 को महाराजा स्कूल बेला के मैदान में जिला क्रिकेट संघ सीधी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में टीआरएस कॉलेज रीवा को 55 रनों से हरा दिया है । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले इनिंग में डीसीए सीधी ने 182 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें jp ने 12, अविनाश सेन ने 0, पुष्पराज सिंह सोलंकी ने 48, अंबिकेश सिंह ने 26, कुश पांडे 23, ऋषभ सिंह 12 , रवि दीप द्विवेदी 19, मनीष रवि 10, हरिओम नामदेव 13, प्रवेश शर्मा 11 एवं कार्तिक सिंह ने 0 रनों का योगदान दिया टीआरएस कॉलेज रीवा की तरफ से आकाश उपाध्याय ने 2, अंबरीश उपाध्याय ने 1, गौरव सिंह 1, किरण तिवारी 4 , एवं अभयसिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी टीआरएस कॉलेज की टीम ने पहली पारी में 164 रनों का योगदान दिया जिसमें कार्तिक उपाध्याय ने 17, अमितेश शर्मा ने 47 ,अमित सिंह 7 ,संजय सिंह 15 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया सिर्फ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके सीधी की ओर से हरि ओम नामदेव और प्रवेश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए और कार्तिक सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया । पहली पारी में 18 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरी सीधी की टीम तेज खेल का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ 165 रनों का स्कोर खड़ा कर टीआरएस कॉलेज के सामने जीत का लक्ष्य 183 रन का रखा दूसरी पारी में जेपी ने 19 , अविनाश सेन 3, पुष्पराज सिंह सोलंकी 54 , अंबिकेश सिंह 17, कुश पांडे 4, रिशव सिंह पहुंच रवि दीप द्विवेदी ने 9 रनों का योगदान दिया। टीआरएस कॉलेज रीवा की तरफ से किरण तिवारी 6 , के के वर्मा 3 , एवं संजय ने एक विकेट प्राप्त किए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दीवा की टीम 124 रन पर ढेर हो गई टीआरएस कॉलेज रीवा की तरफ से अभय ने 30, किरण तिवारी 27, सौरभ अवस्थी ने 18 ,सौरव सिंह 18 ,के के वर्मा 10, रन ही बना सके बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके सीधी की ओर से हरिओम ने सटीक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के 7 विकेट झटके प्रवेश शर्मा ने भी तीन महत्वपूर्ण विकेटों का योगदान देकर सीधी की टीम को 55 रनों से जीत दिलाई डीसीए सीधी का अगला मैच 25-26 फरवरी 2017 को बीसीए रीवा से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के मैदान में खेला जाएगा उक्त मैच में डीसीए सीधी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला क्रिकेट सीधी के अध्यक्ष कुंवर कृष्ण कुमार सिंह "भवर साहब" चेयरमैन, द्वारिका प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष ,संतोष सिंह चौहान, डॉक्टर अनूप मिश्रा कोषाध्यक्ष ,संतोष आहूजा ,सचिव भूपेंद्र सिंह बघेल ,सह-सचिव सचिव सिराजुल हक अंसारी, कुश पांडे ,कार्यालय सचिव मंडलीक मिश्रा एवं कार्यकारणी सदस्यों ने जीत की बधाई देकर अगले मैच हेतु टीम को शुभकामनायें दी है।