भोपाल ( enewsmp.com) पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया अपने प्रशासनिक अंदाजों में हमेशा सुर्खियों में रहे हैं , उनके एक तुगलकी फरमान के चलते नाराज भाजपा के विधायकों ने अपने मुखिया शिवराज सिंह के समक्ष शिकायत दर्ज करा कर उन्हे इस बागडोर से मुक्त करने की पेशकस की है । उल्लेखनीय है कि श्री जुलानिया अपने प्रशासनिक अंदाजो के चलते चर्चाओं में जरुर बने रहते हैं लेकिन वे अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति सजग रहते हैं , ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि सरकार भी छुट्टी कर पाने में अक्षम है ।