enewsmp.com. लंच के बाद पारी संवारने में जुटे लोकेश राहुल (64 रन) और अजिंक्य रहाणे (13 रन) के विकेट क्रमश: 94 और 95 के स्कोर पर गिरे. दोनों को स्टीव ओकीफे ने अपनी फिरकी में फंसाया. इसी स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (0) को भी ओकीफे ने और नाथन लियोन ने आर. अश्विन (1 रन) को लौटाया. जबकि 98 के स्कोर पर जयंत यादव का विकेट ओकीफे ने लिया. यह उनका चौथा विकेट रहा. जबकि उन्होंने अपना पांचवां शिकार रवींद्र जडेजा (2 रन ) को बनाया. जबकि ओकीफे ने उमेश यादव (4 रन) को आउट कर अपना छठा विकेट लिया. भारत की पहली पारी 105 रन पर सिमट गयी. इससे पहले 44 रन के स्कोर पर भारत को दो झटके लगे. 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली (0) बगैर खाता खोले लौटे. उन्हें मिशेल स्टार्क ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों लपकवाया. इससे पहले उसी ओवर की दूसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (6 रन) को स्टार्क ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया. जबकि मुरली विजय (10 रन) को जोस हेजलवुड ने 26 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया था. विकेट के पीछे वेड ने ही वह कैच पकड़ा था.