भोपाल ( enewsmp.com) मध्य प्रदेश में अब सभी श्रेणियों के शिक्षकों के तवादले आनलाइन होंगें महिलाओं के समान मनचाहे रिक्त स्थानों में पुरुश शिक्षकों के तवादले सम्वंधी स्थानांतरण नीति को कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने मंजूरी दे दी है । सरकार की नीतियों की जंजीर से जकड़े हुये सभी श्रेणियों के शिक्षकों के स्थानातंरण पर लगी रोंक को समाप्त करते हुये कैबिनेट ने स्पष्ट कर दिया है कि यन ओ सी का चक्कर अब शिक्षकों को नही काटने होंगें , सरकार के निर्णय अनुसार मात्र एक स्थान की यन ओ सी से शिक्षकों का तबादला किया जायेगा , इतना ही नही तवादले सम्वंधी आवेदन किसी नेता या मंत्री को नही देना होगा सीधे इच्छुक शिक्षक अपने आवेदन आनलाइन कर सकेंगें । कैबिनेट के इस डिसीजन को आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजय तिवरी ने स्वागत करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति आभार ज्ञापित करते हुये कहा है कि अब अध्यापक साथी अब इधर उधर नही भटकेंगें ।