ओरछा. श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करने सोमवार को ओरछा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के काफिले में चल रहे वाहन आपस में भिड़ गए। वे दर्शन के बाद करीब दोपहर 1 बजे खजुराहो जा रहे थे। ओरछा से करीब 4 किमी दूर झांसी रोड पर चंद्रशेखर आजाद स्मारक के पास काफिले में चल रहे वाहन टकरा गए। इसमें घायल हुए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश्वर देवलिया सहित दो अन्य को झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया से चर्चा में चौहान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार स्वार्थी और मतलब परस्त हैं। उन्होंने कहा कि लालू और नितीश एक दूसरे को जीवन भर गालियां देते रहे। अब कुर्सी की खातिर एक हो गए हैं। बिहार की जनता का उनसे मोहभंग हो गया है।