दमोह :-के बीएसएनएल आफिस कें पास में भड़की भीषण आग से अफरा तफरी भरा माहौल बना हुआ है। मंगलवार शाम अचानक भड़की आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड के जरिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। पोस्ट आफिस, पुराने पुलिस कंट्रोल रूम, कलेक्टर बंगला से चंद कदम की दूरी पर प्लास्टिक केबिल में भड़की आग भीषण होती जा रही है। कोतवाली टीआई प्रदीप सोनी अपनी टीम के साथ दमकल कर्मियों को आग बुझाने निर्देशित कर रहे है। आसपास पड़ी केबिल पाईप को आग से बचाने के लिए निकालने के प्रयास भी किए जा रहे है। आग लगने की बजह का पता नहीं लग सका है। वहीं लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।