enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हजम कर लिए गए गैस सिलेण्डरों एवं भट्ठी की भौतिक सत्यापन के लिए एसडीएम ने गठित किए दो दल

हजम कर लिए गए गैस सिलेण्डरों एवं भट्ठी की भौतिक सत्यापन के लिए एसडीएम ने गठित किए दो दल

सीधी :-जिले के गोपद बनास के एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सीधी द्वारा 18 सितम्बर 2015 के आदेश द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दो गैस सिलेण्डर एवं एक नग भट्ठी शिव गैस एजेन्सी सीधी के माध्यम से शाला प्रबन्धन समिति के प्रधानाध्यापकों को मध्यान्ह भोजन तैयार करने हेतु उपलब्ध कराए गए थे लेकिन शाला प्रबन्ध समिति के प्रधानाध्यापकों ने उपरोक्त गैस सिलेण्डर एवं भट्ठी इस तरह से हजम करी कि किसी को कानोकान खबर ही नहीं हुई। वे उपरोक्त गैस सिलेण्डर एवं भट्ठी बकायदा अपने घर ले गए और घर का खाना तैयार कर रहे हैं। इस बात का पता तब चला जब सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए जिला पंचायत द्वारा दिए गए गैस सिलेण्डर एवं भट्ठी की खोज-खबर ली तो पता चला कि संबंधित शालाओं के प्रधानाध्यापक ही उपरोक्त सिलेण्डर एवं भट्ठी अपने घरों में उपयोग कर रहे हैं। इस पर जिला प्रशासन भी जागृति अवस्था में आया और तत्काल 4 प्रधानाध्यापकों को निलम्बित कर दिया। अब प्रधानाध्यापकों द्वारा गैस सिलेण्डर अपने निजी उपयोग में लाए जाने पर आपत्ति करते हुए शासकीय संपत्ति के दुरूपयोग के लिए गोपद बनास के एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने 3 सदस्यीय दो जॉचदलों का गठन कर स्कूलों में जाकर गैस सिलेण्डर एवं भट्ठी का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने जनशिक्षा केन्द्र सीधीखुर्द की शिक्षा गारंटी शाला मडैया उम्हा, प्रा.शाला रामगढ़, महराजपुर, जोरौधा, मा.शाला जोरौधा, शिक्षा गारंटी शाला गुमिहवा पटेहराखुर्द, सीधी क्र-2 की शिक्षा गारंटी शाला गाड़ा बवन, जोगीपुर, पडैनिया पवाई, अमरवाह की शाला पनवार, मा.शाला पनवार, प्रा.एवं माध्यमिक शाला जमोड़ीकला, प्राथमिक शाला बम्हनी, शिक्षा गारंटी शाला अमरवाह, मा.शाला अमरवाह, प्रा.शा.भेलकी खुर्द, मा.शाला भेलकीखुर्द, मा.शाला करगिल, उपनी की शाला अमहवा, छुहिया पूर्व, उपनी, शिवपुरवा नं-1, भमरहा, कजहिया, गजरहा, कोचिटा, जोगीबहरा, जिदहा भाटा, कठलहवा, बमुरी, मा.शा.बमुरी, कमर्जी की बढ़ौना, कोल्हूडीह, कमर्जी, पड़रियाकला, उदयपुर, करूईखॉड़, मधुगांव, धुम्मा की मवई, बघेड़ा, लकोड़ा, लहिया, बघउ, बालक धुम्मा, कन्या धुम्मा, कुस्परी, बरिगवां नं-1, कुस्परी, प्रा.शा.बरिगवां नं-1, चिलरीकला, डिहुली, नेबूहा की सतनराकोठार, मा.शा.नेबूहा, हड़बड़ो की पड़खुरी नं-1 एवं बघड़ा के भौतिक सत्यापन के लिए राजस्व निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, जनपद के उपयंत्री संजीव तिवारी, बीएसी सुरेश प्रसाद कोल को जॉच दल में शामिल किया है।
एसडीएम ने बताया कि जनशिक्षा केन्द्र बरमबाबा के प्रा.शा.बरमबाबा ठाकुरटोला बरमबाबा, बहेरहा, सिरसी, बरमबाबा, कन्या शाला बरमबाबा, डोल, बहेरहा, सिरसी, कोचिला, मा. शाला कोचिला, अधरीगड़ई, सेमरहिया, करहीखूट, चौफाल की मानटोला एवं भगोहर, करवाही की खाम्ह करवाही छबारी ठेगरही, खिरखोरी की बारी दक्षिण, ऐठी, बारी तेन्दुआ, पड़खुरी नं-2, धनखोरी, मा.शा.खिरखोरी एवं जनशिक्षा केन्द्र सेमरिया की प्रा.शा.कुवरी, मा.शा. सेमरिया, कन्या शाला सेमरिया, ओबरहा, हस्तिनापुर एवं देवगढ़ में भौतिक सत्यापन के लिए नायब तहसीलदार रोशनलाल रावत, उपयंत्री राघवेन्द्र द्विवेदी, बीएसी भागवत प्रसाद मिश्र को निरीक्षण दल में शामिल किया है।

Share:

Leave a Comment