enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र ने दतिया मे स्कूली बच्चों को पढ़ाया सफलता का पाठ

जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र ने दतिया मे स्कूली बच्चों को पढ़ाया सफलता का पाठ

हरीश द्विवेदीenewsmp. com। जीवन में आगे बढ़ने के लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित करें, जिस विषय, विद्या में रुचि हो उसमें आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत लग्न के साथ समय प्रबंधन से लक्ष्य की ओर बढ़ोगे तो निश्चित रूप से उड़ान भर सकोगे। आप बच्चों के सामने खुला आसमान है। जो देखोगे उस जैसा बनने का मन करेगा। यह बातें मिल बांचे कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह 10.30 बजे मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिविल लाइन मिडिल स्कूल में छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता के टिप्स बताते हुए कहीं।

स्कूल के कक्ष में जमीन पर बिछे फर्स पर आगे की ओर बैठी छात्राएं तथा उनके पीछे बैठे छात्र कक्ष में कुर्सियों पर कलेक्टर मदन कुमार के साथ बैठे मंत्री डॉ. मिश्रा को ध्यान से सुन रहे बच्चे तालियां बजाते नजर आये।

तनाव से रहे दूर, किसी बात को मन में न पाले : मंत्री मिश्रा ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सकारात्मक रहे, नकारात्मक विचार व तनाव न पाले। मां ने डांट दिया, होमवर्क ठीक से नहीं करने पर टीचर ने डांटा इन बातों को दिमान में न रखें। बेटियों को घर के बड़े बुजुर्ग रोका टोकी करते है तो इसे अन्यथा न लें, वह आपकी भलाई ही चाहते है।

करीब 30 मिनट के संवाद में मंत्री डॉ. मिश्रा ने छात्र छात्राओं से दतिया जिले से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल किए, छात्राओं ने सही जवाब दिया तो मंत्री ने उन्हें टाफियां बाटी। इस दौरान कलेक्टर मदन कुमार, एसडीएम वीरेन्द्र कटारे, जिला शिक्षा अधिकारी आरएल उपाध्याय, डीपीसी अशोक त्रिपाठी, प्राचार्य हाई स्कूल अनीता शर्मा, बीडीओ राघवेन्द्र सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment